
मऊ जिले के रेवड़ीडीह पुल के पास चेकिंग के दौरान पकड़ी गयी शराब
मऊ जिले की पुलिस के इस सफलता से गदगद हैं अधिकारी और कर्मचारी
आशीष तिवारी
आजमगढ़।
माफियाओं द्वारा त्यौहारों के मौसम में धूम मचाने के लिए ले जाई जा रही 318 पेटी अंग्रेजी शराब की खेप बुधवार को मऊ जिले की पुलिस के हाथ लगी। पुलिस के इस कार्रवाई से शराब माफियाओं के हौसले ध्वस्त हुए।साथ ही बड़ी घटना होने पर भी पुलिस ने रोक लगा लिया।
बता दें कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है। जिसकी तैयारी में सभी राजनितिक दलों के लोग जुट गये हैं।
इस दौरान नेतागण और उनके समर्थक खिंचतान या एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। छोटे से छोटे मामलों को गंभीर बना दिया जा रहा है।
इसी क्रम में शराब माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेरते हुए आजमगढ़ मंडल के मऊ जिले की पुलिस लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की है।
क्या है पूरा मामलाः
एसपी मऊ अविनाश पाण्डेय के मुताबिक क्राइम ब्रांच की स्वाट, सर्विलांस व थाना कोपागंज की पुलिस मुखबिर की सूचना पर रेवड़ीडीह पुल के पास खड़े एक डीसीएम वाहन में लदे भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब (318 पेटी) बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त वाहन में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था तथा उक्त वाहन का नंबर प्लेट बदलकर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था। पुलिस लाखों रुपये की शराब, डीसीएम आदि को बरामद कर ली है। यह पता लगाया जा रहा की डीसीएम और उस पर लदा माल किसका है और कहां ले जाया जा रहा था।
डीसीएम में इस प्रकार भरी गयी थी शराबः
एसपी के मुताबिक डीसीएम में 86 पेटियों में भरी कुल 1032 बोतल (750 एमएल) इम्पीरिय ब्लू अंग्रेजी शराब। (प्रत्येक पेटी में 12 बोतल), 82 पेटियों में भरी कुल 1968 हाफ बोतल (375 एमएल)। (प्रत्येक पेटी में 24 बोतल), 45 पेटियों में भरी कुल 2160 क्वार्टर बोतल (180 एमएल)। (प्रत्येक पेटी में 48 बोतल), 105 पेटियों में भरी कुल 5040 क्वार्टर बोतल (180 एमएल)। (प्रत्येक पेटी में 48 बोतल)
इन्हे मिली कामयाबीः
इतनी बड़ी शराब की खेप को
उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम/थानाध्यक्ष कोपागंज, उप निरीक्षक गंगा सागर बिंद, हेडकांस्टेबल लायक हुसैन, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार थाना कोपागंज, उप निरीक्षक अमित मिश्रा प्रभारी एसओजी, हेडकांस्टेबल विकास यादव, हेडकांस्टेबल धनंजय पाण्डेय, कांस्टेबल विराट पटेल, कांस्टेबल आदर्श मिश्रा, कांस्टेबल रोहित सिंह, कांस्टेबल पंकज यादव, कांस्टेबल अनिरुद्ध सिंह, कांस्टेबल अनुदेश दत्त, कांस्टेबल प्रवीण मिश्रा एसओजी/स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल विवेक कुमार सिंह व कांस्टेबल बृजेश कुमार मौर्य सर्विलांस सेल का नाम शामिल है।
