
पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन तैयार
खलल डालने वालों पर सख्त नजर रखने का दिया गया निर्देश
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
सदर तहसील के जहानागंज थाना क्षेत्र के अलग अलग बाजारों सहित कुल 40 स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जबकि छह प्रमुख स्थानों पर मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम की रामलीला आयोजित की जाएगी। इस पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को जहानागंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम सदर ने किया। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया की त्यौहार को शांति पूर्वक से संपन्न कराएं। साथ ही क्षेत्रिय लोगों से निवेदन किया कि पर्व में खलल डालने वालों के विषय में तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी। बैठक में बिजली विभाग के जेई के अलावा पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी आनंद गुप्ता, विपुल मिश्रा, अभयानंद पांडेय, पंकज पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
