
नपा अध्यक्ष डा. सबा परवीन की शिकायत पर डीएम ने करवाई जांच
आरोपों की पुष्टी होने पर कार्रवाई के लिए शासन को भेजा पत्र
आशीष तिवारी
आजमगढ़।
नगर पालिका मुबारकपुर की ईओ प्रतिभा सिंह नगर पालिका को अपने ढंग से चलाना चाहती हैं। उनके इस मनमानी के चलते कस्बे में विकास के कार्य उल्टे पुल्टे हुए हैं। मानक को भी ताक पर रख दिया गया है। नपा अध्यक्ष डा. सबा समीम की शिकायत पर डीएम विशाल भारद्वाज ने पूरे मामले की जांच कराई। जांच रिपोर्ट आने पर छह अक्तूबर को ईओ प्रतिभा सिंह और जल निगम के अवर अभियंता निधि राय के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा है। जल्द ही इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीएम द्वारा छह अक्तूबर को भेजी गयी रिपोर्ट के मुताबिक नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के अध्यक्ष डा. सबा समीम द्वारा अधिशासी अधिकारी मुबारकपुर प्रतिभा सिंह पर विकास कार्यों में मनमानी करने सहित अन्य तरीके के गंभीर आरोप लगाए हैं। अध्यक्ष की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम सदर के नेतृत्व में मुख्य कोषाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी की जांच टीम का गठन किया। जांच के दौरान टीम ने पाया की कस्बे में बेहतर साफ सफाई नहीं हो रही। पूरा सोफी मुहल्ले में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गयी पुरानी पाइप के ऊपर ही दूसरी पानी की पाइप बिछाई गयी है। जो नियम के खिलाफ है। इसके अलावा अन्य तरह के भी गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। शिकायतों की जांच पूरी करने के बाद जांच टीम द्वारा रिपोर्ट सौंपी गयी। जिसके आधार पर डीएम ने नगर पालिका के ईओ प्रतिभा सिंह और जल निगम के अवर अभियंता निधि सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है। डीएम के इस कार्रवाई से अन्य लापरवाह आधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम के मुताबिक कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जा चुका है। जल्द ही इन दोनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
