अजीत के घर पहुंकर खेल प्रेमियों ने किया स्वागत

दरवाजे पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आजमगढ़।

साउथ एशिया गेम 2023 के कुश्ती प्रतियोगिता में 87 किलो ग्राम भार उठाकर आजमगढ़ के लाल अजीत ने इतिहास रच दिया। वह जनपदवासियों का सीना चौड़ा करते हुए रजत पदक जीता है। अजीत कुमार यादव के इस उपलब्धि से लोग का हर व्यक्ति फूले नहीं समा रहा है। शनिवार को अजीत के घर पहुंचकर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत करते हुए बधाई दिए।
अजीत कुमार यादव आजमगढ़ शहर के नजदीक के गांव मोजरापुर ककरहटा के निवासी हैं। अजीत को बचपन से ही पहलवानी करने का शौक है। अजीत के इस हुनर को और निखारने में शुभचिंतकों ने सहयोग किया। जिसके बल पर वह इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए पदक झटका है। अजीत ने इतिहास रचते हुए अन्य खेल प्रेमियों को भी प्रोत्साहित किया है।
भाजपा नेता ऋतिक जायसवाल ने कहा की अजीत यादव ने जिले का सम्मान बढ़ाया है। उनके इस कारनामे से प्रदेश के लोग भी प्रसन्न हैं। जिसके लिए समस्त आजमगढ़ वासियों की तरफ से हम सभी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। पवन पुत्र हनुमान जी से प्रार्थना करते हैं कि प्रभु की कृपा उन पर सदैव बनी रहे। इस अवसर पर निजामाबाद विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव, अरविंद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
उधर कुश्ती प्रेमी राधामोहन गोयल ने कहा की अजीत यादव ने साहसिक कार्य किया है। सभी जनपदवासी गदगद हैं। अजीत ने यह पुरस्कार पाकर सभी का जीगर जीत लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *