
मारपीट का वीडियो वायरल होने पर सख्त हुई पुलिस, तीन को भेजा जेल
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़
अहरौला थाना क्षेत्र के असिलाई विशनपूरा गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पाटीदारों के बीच में कहासुनी के बाद मारपीट हुई। इस दौरान मनबढ़ों ने मारपीटकर एक पक्ष के लोगों को घायल कर दिया। साथ ही जमकर तोड़फोड़ किए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने पर पुलिस सक्रिय हुई और कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजवा दिया।
इस पूरे घटनाक्रम का वायरल हो रहे वीडियो में एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर का कीमती सामान तोड़कर नष्ट कर रहे हैं। इसके अलावा लाठी डंडे से सभी लैस और आक्रामक दिखाई दे रहे हैं।
इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी यातायात संजय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले पाटीदारों के बीच में कहा सुनी व मारपीट हुई थी। जिसमें तीन लोगों का चालान किया गया है व आगे की शेष कार्रवाई की जा रही है। उधर पुलिस भले ही वायरल हुई वीडियो के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की है, लेकिन विपक्ष के लोग पुनः देख लेने की धमकी दे रहे हैं। जिससे पीड़ित परिवार सहमा हुआ है।
