
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
नगर पंचायत कटघर लालगंज के रविदास नगर मोहल्ले सामुदायिक भवन परिसर में राजपूत काशी विश्वनाथ सेवा संस्थान अध्यक्षा प्रतिमा सिंह द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर डा. एस आर सरोज के नेतृत्व में डाक्टरों ने आंख , नाक , कान , दांत , खासी , लीवर , शुगर , वीपी , बुखार , दमा सहित बच्चों के समस्त रोगो का इलाज व दवा निःशुल्क वितरण किया गया।
निर्मला , फिरतू , सोना , नीलम , सरिता , कसुम लता , अवन्तिका , आयुषी , युवराज , आयुष , अंजलि , रिषिका , इन्दजीत , निशा , उर्मिला सहित कुल 450 मरीजों का पंजीकरण किया गया। निःशुल्क शिविर में डा. श्रीनाथ , डा. पीके राय , डा. सतीश वर्मा , डा. सलीम फजल , डा. मोहम्मद अनवर , डा. रामचन्द सरोज , डा. मनोज , डा. पीयूष गुप्ता , डा. विपिन गुप्ता , डा. नौशाद अहमद व तत्वन ई क्लीनिक व पैथलैब लालगंज अनुज मिश्रा , विकास कुमार द्वारा निःशुल्क जांच की गयी। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन विजय सोनकर , पृथ्वीराज सिंह , अंजली विश्वकर्मा , विनोद कुमार , साधना व रजिया सहित अन्य लोगो का योगदान रहा ।
