जमीन बिकने की जानकारी होने पर पीड़ित ने दी कप्तानगंज थाने में तहरीर
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
बुढ़नपुर।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के छिड़ी ब्राम्हण गांव निवासी ईश्वरदेव यादव पुत्र सम्हारू ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर देकर कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि मेरी जमीन कूट रचित तरीके से बिना मेरी जानकारी के बैनामा करा लिए। यह लोग पिपरी गांव के रहने वाले हैं।
पीड़ित का आरोप है कि इस मामले में गवाह के रूप में बकायदा गांव के दो लोगों को बनाया है। जब मुझे इस बात कि जानकारी हुई तो थाने पर आकर तहरीर दिया। पीड़ित ने आगे बताया कि वह सभी आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही चाहता है। मीडिया से बातचीत करते हुए विकास यादव ने बताया कि मेरे चाचा की जमीन फर्जी तरीके से बिना मेरे चाचा की उपस्थिति में बैनामा करा लिया गया है। आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया था। इस संबंध में हमने थाने पर तहरीर दी है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कप्तानगंज से बातचीत की गई उन्होंने कहा कि जांच करके कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि बूढ़नपुर तहसील पर इस तरह की घटनाएं आए दिन देखने को मिलती हैं। लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।