तीन तमंचा, छह कारतूस, एक बाइक, चार मोबाइल और चार पायल हुआ बरामद

आजमगढ़ और जौनपुर जिले के रहने वाले हैं सभी बदमाश

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आजमगढ़।
बरदह थाने की पुलिस मंगलवार को रसूलपुर तुंगी गांव के पास हुई मुठभेड़ के दौरान डकैती की योजना बना रहे पांच डकैतों को गिरफ्तार कर ली। इनके पास से तीन तमंचा, छह कारतूस, बाइक, आभूषण और रुपये बरामद हुए। पकड़े गये बदमाशों में जौनपुर और आजमगढ़ जिले के रहने वाले बदमाश शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के मुताबिक थानाध्यक्ष बरदह विनय कुमार दुबे, उप निरीक्षक कमला सिंह, उप निरीक्षक मानचन्द्र यादव, उप निरीक्षक जुबेर अहमद मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बना रहे। मो. उमर पुत्र सुहेल अहमद निवासी चोरसण्ड थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर, मोनू पुत्र असरफी निवासी गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर, हिमाशुं पुत्र मुकेश निवासी बिजौली थाना बरदह जनपद आजमगढ़, संदीप यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र रामध्यान यादव निवासी बरदह जनपद आजमगढ़, अरूण यादव पुत्र गुलाब यादव ग्राम गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर को श्रेय जनसेवा केन्द्र व मोबाइल शाप रसूलपुर तुंगी बहद ग्राम रसूलपुर तुंगी से दिन में साढ़े तीन बजे पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद मोबाइल सैमसंग कम्पनी A-23 व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल अपाची, चार चांदी के पायल, तीन तमंचा, छह कारतूस आदि बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक तह सभी पेशेवर अपराधी हैं। इनके खिलाफ थानों में कयी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *