जनपद न्यायाधीश ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आजमगढ़।
अन्तर्राष्ट्रीय विश्व अहिंसा दिवस एवं गांधी जयन्ती के अवसर पर न्यायालय परिसर में वृहद स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया एवं कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला जज संजीव शुक्ला ने महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। जनपद न्यायाधीश ने समस्त न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलायी गयी।
जनपद न्यायाधीश द्वारा दीप प्रज्जवलित करके स्वच्छता अभियान का उद्घाटन किया गया। न्यायिक अधिकारीगण द्वारा जनपद न्यायाधीश के नेतृत्व में श्रमदान भी किया गया। जनपद न्यायाधीश ने कहा कि आज हमारा देश जिन आदर्शों के साथ चलकर वर्तमान में खड़ा है। उनके पीछे गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। भारत को स्वतन्त्र कराने के लिए जो आन्दोलन चला उसको घर-घर तक पहुँचाने का कार्य गांधी जी ने किया। शुरूआत में स्वतन्त्रता आन्दोलन बम्बई, कलकत्ता जैसे महानगरों तक ही सीमित था। गाँधी जी ही थे जिन्होंने आन्दोलन को भारत के सुदूर गाँवों तक विस्तार दिया। स्वतन्त्रता आन्दोलन के साथ-साथ गाँधी जी ने भारतीय समाज को स्वावलम्बी बनाने के लिए चरखा को महत्व दिया, डाण्डी यात्रा की, छुआछूत मिटाने के लिए अश्पृश्यता आन्दोलन चलाया। गरीबी के विरुद्ध सर्वाेदय आन्दोलन चलाया। आर्थिक क्षेत्र में ट्रस्टीशिप के महत्व पर बल दिया। स्वच्छता पर विशेष बल दिया। स्वतन्त्रता मिलने के बाद गाँधी जी के विचारों और आदर्शों को भारतीय संविधान में अनेक उपबन्धों के माध्यम से स्थान दिया गया है। जहाँ तक शास्त्री जी के योगदान की बात है, तो शास्त्री जी जब भारत के प्रधानमंत्री बने, उस समय भारत प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझ रहा था, भारत में खाद्यान्न का अभाव था उपर से भारत को युद्ध का सामना भी करना पड़ा। शास्त्री जी ने प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया। इसके बाद  इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस सूर्य प्रकाश केसरवानी ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान का ई-उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अपर जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहें। जनपद न्यायाधीश द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज, आजमगढ़ से हरी झण्डी दिखाकर प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रभात फेरी में स्कूल के छात्र – छात्रायें, एन.सी.सी. कैडेट द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, पराविधिक स्वयं सेवकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *