
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
वाराणसी।
महात्मा गांधी जी को स्वच्छांजलि देने हेतु “एक तारीख एक घण्टे दस बजे” अभियान के अंतर्गत आज 1 अक्टूबर ,2023 को आजमगढ़ एवं मऊ रेलवे स्टेशनों पर सम्मानित मुख्य अतिथियों एवं नोडल अधिकारियों द्वारा रेलवे कर्मचारियों के साथ प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक सर्कुलेटिंग एरिया में श्रमदान कर व्यापक सफाई की गई। इस अवसर पर उक्त दोनों स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों,सफाई कर्मियों एवं वेन्डरों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी ।
आजमगढ़ एवं मऊ रेलवे स्टेशनों पर नोडल अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पर्यवरण की शुद्धता के लिए व्यापक वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर स्टेशनों पर आयोजित स्वच्छ्ता रैली में सम्मानित अतिथियों, नोडल अधिकारियों एवं स्टेशन के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एकल उपयोग प्लास्टिक को रोकने हेतु यात्रियों को जूट एवं सूती झोलों का वितरण किया गया, इस अवसर पर रेल कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को पर्यवरण अनुकूल व्यवहार अपनाने एवं कृत्रिम संसाधनों को त्यागने की जानकारी युक्त पम्पलेटों का वितरण किया गया।
ज्ञातव्य हो की गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अवाहन पर पूरे देश मे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान की शुरुआत की गई है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने हमेशा स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया है। सामाज के हर वर्ग की भागीदार के बिना स्वच्छता के मूल उद्देश्यों को प्राप्त नहीं किया जा सकता है। इसीलिए स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए पूरे देश के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने इस देशव्यापी अभियान मे शामिल होकर स्वच्छ भारत के निर्माण हेतु अपना योगदान दिया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से मऊ रेलवे स्टेशन पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व विधायक विजय राजभर, चेयर मैन नगर परिषद अरशद जमाल,महामंत्री किसान संघ सोनू सिंह,विश्व हिन्दू परिषद गो रक्षा, भानु प्रकाश पाण्डेय,सहायक मंडल इंजीनियर/पूर्व/मऊ आनन्द यादव, स्थानीय पार्षद, स्वयं सेवी संस्थान, रेलवे कर्मचारी इत्यादि सम्मिलित हुए I
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर सचिव राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान एवं समाजसेवी अरविन्द श्रीवास्तव,सभासद/बेलाईसा सुरेश शर्मा,सभासद/नरौली संतोष चौहान, मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य एस के शर्मा,स्टेशन अधीक्षक डी वी सिंह,मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक कुमार, स्थानीय पार्षद, स्वयं सेवी संस्थान, रेलवे कर्मचारी इत्यादि सम्मिलित हुए।
वाराणसी रेल मंडल में आयोजित हुआ कार्यक्रमः
गाँधी जी स्वच्छांजलि देने हेतु “एक तारीख एक घण्टे दस बजे” अभियान के अंतर्गत रविवार को जयन्ती के एक दिन पूर्व 1 अक्टूबर,2023 को वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर “स्वच्छता ही सेवा “ अभियान के अंतर्गत आज सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक एक साथ एक घंटा स्वछता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न स्टेशनों पर सामूहिक श्रमदान, पौधा रोपण, नुक्कड़ नाटक, कपडे के थैलों का वितिरण, पर्यावरण अनुकुल कार्यो का पम्पलेट वितिरण, डस्टबिन का वितिरण, कार्टून के माध्यम से जागरूकता इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
