आमजन, पार्टी के नेता, सांसद, प्रशासन उतरा मैदान में

सार्वजनिक स्थलों और घरों में हुई सफाई

आशीष तिवारी

आजमगढ़।
दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है। इस शुभ दिन से ठीक एक दिन पूर्व देश और प्रदेश में स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी के आह्वान पर आमजन, पार्टी के नेता, सांसद, विधायक, जिला प्रशासन के लोग जुट गये।
गंदगी के खिलाफ छिड़े इस महा अभियान के विषय में सभी प्रकार के मोबाइल नेटर्वकों के जरिए भरपूर प्रचार किया गया। इसके विषय में बच्चा बच्चा भलिभांति जान चुके थे। रविवार को सूरज की पहली किरण के साथ सफाई अभियान शुरू हो गया। आमजन घरों के आसपास घास फूस की साफ सफाई किए। जबकि पार्टी के लोग, सांसद समेत जिला प्रसाशन अपने तरीके से सफाई करके अभियान का हिस्सा बने।
इस समय पितृप्क्ष चल रहा है। इसके समाप्त होते ही नवरात्र का शुभारंभ होगा। मां जगदंबा के आगमन से पहले हर तरफ साफ सुथरा माहौल रहेगा तो मां की भी कृपा प्राप्त होगी। लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के इस अभियान की प्रशंसा कर रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने रोडवेज परिसर तो डीएम विशाल भारद्वाज गांधी तिराहा से शुभारंभ किए। उधर डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे के नेतृत्व में भवरनाथ मंदिर और शाहगढ़ गांव के पास मलीन बस्ती में जाकर झाड़ू लगाकर साफ सफाई किए। इस दौरान बड़ी संख्या में विभागीय लोग मौजूद रहे।

मां काली जी के मंदिर परिसर में हुई सफाईः

लालगंज ब्लाक के रेतवां चंद्रभानपुर गांव में स्थित मां काली जी मंदिर परिसर मेंं साफ सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय जायसवाल ने किया। संजय ने कहा कि इस अभियान से गांव, गली, मुहल्लों की गंदगी साफ हो जाएगी। इस अवसर पर मंडल लालगंज के अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी, संतोष तिवारी, श्यामसुंदर तिवारी, जितेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *