इन अपराधियों का अपराध जगत से अर्जित की गयी संपत्ति का होगा जब्तीकरण

अपराधियों के प्रापर्टी का रिकार्ड जुटा रही है स्थानीय पुलिस, मुखबिरों का लिया जा रहा सहारा

रिपोर्टः आशीष तिवारी

आजमगढ़।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के एक्शन से बुधवार को अपराध जगत में हड़कंप मच गया। एसपी ने जिले के अलग अलग क्षेत्र के रहने वाले सात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इन अपराधियों पर पुलिस का सिकंजा अब कसता चला जाएगा। इसके जरिए अपराधियों की कमर टूट जाएगी। अपराधियों की दुर्दशा से सबक लेते हुए अन्य अपराधी अपराध से तौबा कर लेंगे। या करने की ओर अपना ध्यान लगाना शुरू कर देंगे। जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। उसमें डकैत, लूटेरे और पशुओं की तस्करी करने वाले शामिल हैं।

जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। उनमें बिलरियागंज, कप्तानगंज, तरवा, जीयनपुर, देवगांव और सरायमीर थाने के बदमाश शामिल हैं।
बिलरियागंजः
जिनकी हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। उसमें बिलरियागंज थाने के मोहम्मदपुर गांव निवासी सलमान पुत्र अंसार जिसकी उम्र उम्र 28 वर्ष है। वह पशु तस्कर है। उसका HS NO. – 27बी है। इसी तरह से अनीश पुत्र मुस्तफा निवासी अम्बेडकरनगर, थाना बिलरियागंज का है। 35 वर्षीय पशु तस्कर का HS NO. – 26 बी है। जबकि सलमान पुत्र मुस्तफा निवासी अम्बेडकरनगर, थाना बिलरियागंज है। उसकी उम्र 28 वर्ष है। वह पशु तस्कर है। उसका HS NO. – 25 बी है।

इसके अलावा कप्तानगंज थाने के कांधोपट्टी कुसमहरा गांव निवासी सोनू पुत्र स्व. नगीना है। जिसकी उम्र 28 वर्ष है। वह पशु तस्कर है। उसका HS NO. – 06बी है। इसी क्रम में तरवा थाने के भरथीपुर गांव निवासी कुलदीप कुमार पुत्र दयाराम है।उसकी उम्र 28 वर्ष है। वह डकैती की घटनाओं को अंजाम देता है। उसका HS NO. – 79 ए है। जबकि जीयनपुर कोतवाली के हसनपट्टी गांव निवासी कृपा शंकर यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव है। उसकी उम्र 32 वर्ष है। वह डकैती की घटनाओं की योजना बनाकर अंजाम दिलवाता है। उसका HS NO. – 09 बी है। इसी क्रम में देवगांव कोतवाली के मोहनपुर पटवास गांव निवासी आशीष तिवारी उर्फ टिंकू पुत्र लालजी तिवारी है। उसकी उम्र 36 वर्ष है। वह पेशेवर लूटेरा है। उसका HS NO. – 15 बी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *