इलाज के दौरान बेटी की अस्पताल में मौत, पिता कर रहा जीवन मौत से संर्घष

देवगांव पुलिस ने घेराबंदी करके ट्रक और चालक को पकड़ा लिया

आजमगढ़।
खनन अधिकारी जौनपुर से बचने के लिए गिट्टी लदा ट्रक लेकर चालक भागा और देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाजार में नेशनल हाइवे नंबर 233 पर बाइक सवार पिता पुत्री को कुचल दिया। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी। जबकि पिता अस्पताल में जीवन मौत से संर्घष कर रहा है।
मृत बालिका रौनक ( 8) पुत्री मुहम्मद उर्फ मुन्ना (45) थी। वह जहानागंज थाना क्षेत्र के सुम्ही गांव की रहने वाली थी। पिता के साथ बाइक पर बैठकर रिश्तेदार के घर से अपने घर जा रही थी।
उधर गिट्टी लादकर एक ट्रक जौनपुर शहर की तरफ से आजमगढ़ की ओर जा रहा था। जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर के पास खनन अधिकारी जौनपुर चेक कर रहे थे। उनके ट्रक रोकवाने पर चालक ट्रक लेकर देवगांव बाजार की तरफ भागने लगा। रास्ते में खनन अधिकारी सड़क पर अपनी बोलेरो खड़ा करके मार्ग अवरूद्ध करने का प्रयास किए, तो ट्रक चालक बोलेरो को क्षतिग्रस्त करते हुए भाग निकला। भाग रहे ट्रक को बरदह थाने की पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रही। जानकारी होने पर देवगांव कोतवाली पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया। बचने के लिए भाग रहा ट्रक चालक लालगंज बाजार में नेशनल हाइवे नंबर 233 पर बाइक से जा रहे पिता पुत्री को कुचल दिया। पुलिस ने घेराबंदी करके ट्रक और चालक को पकड़ लिया। घायल पिता पुत्र को संयुक्त सौ शैय्या अस्पताल लालगंज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी। जबकि पिता का इलाज चल रहा।
इस संबंध में कोतवाल देवगांव अनिल सिंह ने बताया की ट्रक और चालक पुलिस के कब्जे में है। हादसे में खनन अधिकारी जौनपुर की बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *