लालगंज।
विकासखंड लालगंज के कंपोजिट विद्यालय रामपुर बढौना में बच्चों एवं बच्चियों तथा ग्रामवासियों की उपस्थिति में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत पांच प्रण लिया गया। जिसमें ग्रामीणों के साथ-साथ बच्चे बुजुर्ग आदि ने भी शपथ ली। ग्राम पंचायत अधिकारी बाल गोविंद ने बताया कि 5 अक्टूबर को कलश यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत से ब्लॉक तक निकल जाएगी। जिसमें सभी को उत्साह के साथ शामिल होने की बात कही गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधानपति देवेंद्र चौहान, धीरज सिंह, राम पलट प्रजापति, नीरज सिंह, लल्लन यादव, मनोज प्रजापति, रंजू लता, मोहन, हरिओम, पुष्पा सिंह आदि उपस्थित रही।
