
पुरानी पेंशन बहाली के लिए काफी दिनों से संगठन के लोग कर रहे मांग
आजमगढ़।
पुरानी पेंशन के लिए संघर्षरत संगठन अटेवा की एक बैठक जिला मुख्यालय स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज आजमगढ़ में हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अनुदेशक शिवकुमार तथा संचालन अजय यादव ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए अटेवा के जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द यादव ने कहा कि अटेवा के संघर्ष के बल पर आज राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमांचल प्रदेश,पंजाब में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है,पूरे देश के शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिए एक अक्टूबर को देश की राजधानी नई दिल्ली में पेंशन शंखनाद रैली कर संघर्ष का आह्वान किया जाएगा।
आईटीआई संगठन के जिला मंत्री रविंद्रनाथ यादव ने आश्वस्त किया कि दिल्ली की रैली में जिले के चारो राजकीय आईटीआई के सभी संवर्ग के कार्मिक भाग लेंगे। आईटीआई के अटेवा के प्रभारी अरविंद उपाध्याय ने बताया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती हम लोग अटेवा से कंधे से कन्धा मिलाकर लगातार लड़ते रहेंगे।
अटेवा महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी विनीता सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन की बहाली हम मातृशक्तियों के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है, इसलिए हमें संघर्ष भी ज्यादा करना होगा।
आज की इस बैठक में प्रभाकर यादव, शिव कुमार, अंजली राय, शिवानी सिंह, इंदू देवी, प्रतिभा, प्रियंका राजपूत, इंद्रजीत, राधेश्याम, संजीत बेरा, विवेक पांडेय, विनोद सिंह, दयाशंकर प्रजापति, विजयप्रताप, संजय, दिनेश गौतम,नीर निषाद,धर्मेंद्र सिंह,शाहिद, अनीश सिद्दकी, नंदलाल श्रीवास्तव,सुनील,कृष्ण कुमार,धर्मदेव,ओमप्रकाश,दुर्वासा जैसवारा,हरिप्रकाश,राजेश कुमार राय,श्रीकांत यादव,धीरेंद्र चौरसिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
