गिरफ्तारी न होने पर एसपी ने घोषित किया था 25 25 हजार का इनाम

गत दिनों महराजगंज थाने के सरदहां बाजार में हुई थी हत्या

आजमगढ़।
महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहां बाजार में 20 सितंबर की सुबह दुकान में घूसकर गोली मारकर पिता और पुत्र की हत्या करने वाले दो शूटर गिरफ्तार। इनके पास से घटना में प्रयुक्त असलहा हुआ बरामद।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के मुताबिक गिरफ्तार किए गये आरोपियों में शनि कुमार पुत्र अनिल कुमार है। वह महराजगंज थाने के भीलमपुर गांव और साहिल उर्फ देवव्रत पुत्र शिव कुमार महराजगंज थाने के चौकन्ना पुरूषोत्तमपुर गांव के निवासी हैं। एसपी ने बताया इन अभियुक्तों का नाम विवेचना के दौरान प्रकाश में आया। सीसीटीवी फूटेज में भी तह सभी दिख रहे हैं। इन दोनों पर 25 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

इस प्रकार से हुई गिरफ्तारीः
एसपी ने बताया कि 25 सितंबर को प्रभारी निरीक्षक महराजगंज संजय कुमार सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त शनि कुमार और साहिल उर्फ देवव्रत जो घटना कारित कर दिल्ली भाग गये थे, वापस आकर खानपुर कटया से अपने घर जमालपुर की तरफ जा रहें हैं, इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक महराजगंज मय हमराह खानपुर कटया मोड़ पर पहुंचे कि खानपुर कटया पर खड़े दो व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देखकर तेजी से मुड़कर भागे जिन्हे पुलिस द्वारा दौड़कर पकड़ लिया गया। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलहे बरामद हुए।

पूछताछ के दौरान उगले राजः
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में शनि कुमार ने बताया कि वह पहले पवन गुप्ता की दुकान पर काम करता था। घटना वाले दिन सुबह पवन गुप्ता अपने भाई प्रदीप के साथ शनि के पास आया औऱ कहा कि दुकान पर कुछ काम है अपने दोस्त साहिल को भी बुला लो। पवन गुप्ता ने हम लोगों को असलहा दिया और हम सभी लोग रशीद की दुकान पर पहुंचे। जहां रशीद व उसके लड़के शोएब को हम लोगों ने दिनेश गुप्ता व निर्मला गुप्ता के ललकारने पर गोली मारी, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा हमने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा व मॉनिटर तोड़ दिये तथा पवन ने दुकान में रखे कपड़ों को लाईटर से आग लगायी फिर हम लोग तमंचा लहराते व लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए पवन गुप्ता की दुकान पर आये। पवन ने साहिल से तमंचा मांग लिया तथा शनि ने तमंचा नहीं दिया था फिर हम लोग दिल्ली भाग गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *