
संयुक्त सौ शैय्या अस्पताल लालगंज में आयोजित किया गया था कार्यक्रम
लालगंज।
संयुक्त सौ शैय्या अस्पताल लालगंज में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय भाजपा नेताओं और अस्पताल के डाक्टर, कर्मचारियों ने रक्तदान किया।
आयुष्मान भारत अभियान के तहत यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। ताकि जिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक के जरिए खून को सुरक्षित रखा जा सके और आवश्यता पड़ने पर जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके। मौजूदा समय में मौसमी बुखार के साथ साथ मलेरिया, टाईफाइड से भी लोग ग्रसित हो जा रहे हैं। इस प्रकार की बीमारी होने पर संबंधितों के प्लेटलेट्स भी कम हो जा रहे हैं। ऐसे रोगियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
संयुक्त सौ शैय्या अस्पताल लालगंज के सीएमएस डाक्टर सुरजीत ने बताया की रक्तदान करने वालों में भाजपा लालगंज के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय पप्पू, उपजिलाध्यक्ष भाजपा योगेंद्र राय, अनिल चौहान, राजेश राजभर के अलावा डाक्टर अतुल सिंह, लालमन यादव, अजीत सिंह चौहान, विशाल श्रीवास्तव, चंद्रमोहन मौर्य, सत्यम गुप्ता समेत अन्य लोगों ने रक्तदान किया। इसके लिए जिला मुख्यालय से स्पेशल वाहन भेजा गया था। जिसमें बैठकर लोगों ने रक्तदान किया। महादानियों द्वारा दान में दिए गये रक्त को सुरक्षित रखते हुए मुख्यालय भेजवा दिया गया।
