
अन्य कई और लोगों का बनाया है ठगी का शिकार, तैयार हो रही सूची
एसपी बलिया के निर्देश पर बांसडीह थाने की पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई
बलिया।
बीयर बार का लाइसेंस दिलाने के नाम पर बलिया जिले में एक व्यक्ति से 30 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी बलिया के निर्देश पर बांसडीह थाने की पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गयी। पुलिस उन लोगों का भी रिकार्ड जुटा रही है। जिससे अब तक आरोपी लाखों रुपये की ठगी कर चुका है।
पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनंद के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी राजन सिंह उरँफ गोलू पुत्र धर्मेंद्र सिंह है। वह बलिया जिले केगड़वार थाने के ताखा गांव का निवासी है। मौजूदा समय में वह पहाड़ी गेट डीएलडब्लू थाना मण्डुवाडीह, वाराणसी में रह रहा था।
एसपी के मुताबिक बांसडीह थाने पर तैनात उपनिरीक्षक मोहन सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी बीयर बार का लाईसेंस दिलाने के नाम पर अवधेश पाण्डेय पुत्र विश्वनाथ पाण्डेय निवासी बकवां थाना बांसडीह बलिया से धोखाधड़ी करके 3000000/- (तीस लाख रुपये ) ले लिया था। वह अन्य लोगों से भी लाखों रुपये लिए हैं। अभियुक्त राजन सिंह को मुखबिरी सूचना के आधार पर पहाड़ी गेट डीएलडब्लू जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 5990 रुपये नकद व 1 अदद सैमसंग मोबाईल बरामद हुयी है।
