
मेहनाजपुर थाने के लालमऊ गांव में आयोजित किया गय था कार्यक्रम
मुखबिर की सूचना पर मेहनाजपुर थाने की पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई
आजमाढ़।
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के लालमऊ गांव में लोगों को रुपये का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को मेहनाजपुर थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से कयी आपत्तिजनक सामान बरामद हुए। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजवा दी। साथ ही गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
एसओ मेहनाजपुर अनिल सिंह के मुतबिक गिरफ्तार आरोपियों में सलमान पुत्र इसराइल गाजीपुर जिले के खानपुर थाने के सिधौना गांव निवासी और दूसरा त्रिभुवन राम पुत्र श्रीपत राम है। वह मेहनाजपुर थाने के खुंदनपुर गांव का रहने वाला है। एसओ ने बताया की लालमऊ गांव निवासी रविंदृ राम पुत्र मानेराम ने थाने में इनके खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें इन दोनों पर आरोप लगाया था कि तह लोग रुपये का लालच देकर उसका और परिवार के अन्य सदस्यों का धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे थे। लालच दे रहे थे कि तुम्हें और रुपये मिलेंगे। बच्चों की शिक्षा दिक्षा भी नये धर्म के मुताबिक स्कूल में होगी। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ली। इनके कब्जे से धर्म के प्रचार से जुड़ी सामाग्री और पुस्तकें बरामद हुई। पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजवा दी। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
