
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश पुलिस की दो महिला सिपाहियों ने अपना लिंग परिवर्तन कराने के लिए डीजीपी समेत अन्य को पत्र भेजकर अनुमति मांगी है। महिला सिपाहियों के इस निर्णय से हड़कंप मचा है।
उधर डीजीपी मुख्यालय में महिला आरक्षी को पुरुष बनने की अनुमति दिए जाने से पहले इसके तकनीकी व विधिक पहलुओं को लेकर मंथन शुरू हो गया है। एक महिला आरक्षी गोरखपुर व दूसरी गोंडा में तैनात है। चूंकि दोनों हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी हैं इसलिए पुलिस भी सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श कर रही है। पुलिस अधिकारी भले ही अलग-अलग तरह की समस्याओं को रोजाना सुलझाते रहते हैं। लेकिन इस प्रकार का मामला प्रकाश में आने से पुलिस के आलाधिकारी स्वयं उलझ गये हैं।
