
अहृत किशोरी को बंधक बनाकर अक्षित शर्मा कर रहा था रेप
माता पिता की मौत के बाद अनाथ हो गयी है किशोरी
अन्य दो बहनें भी नात रिश्तेदारों के यहां काट रही हैं जीवन
रिपोर्टः आशीष तिवारी
आजमगढ़।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बदनसीब किशोरी को राधा नामक महिला ने अगवा कर लिया। वह बदायूं जिले के अक्षित शर्मा को 60 हजार रुपये में बेच दिया। जून 2023 से ही अक्षित उसके साथ रेप कर रहा था। शनिवार को कप्तानगंज थाने की पुलिस आरोपी अक्षित को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। साथ ही राधा की तलाश में जुटी हुई है।
थानाध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि 21 मई 2023 को थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर दिया। जिसमें अपनी 15 साल की भतीजी को गायब करने का आरोप लगाया। किशोरी के माता पिता मर चुके हैं। वह तीन बहनों में दूसरे नंबर की है। अन्य दोनों बहनें रिस्तेदारों के यहां हैं।
जांच के दौरान हाथ लगा सुरागः
विवेचना के दौरान पुलिस किशोरी को ग्राम सिंगोई, थाना कुवंरगांव, जनपद बदांयू से बरामद किया गया। उससे हुई पूछताछ के दौरान पता चला कि किशोरी को अक्षित शर्मा पुत्र गिरीशचंद्र शर्मा अपने साथ रखा था। वह रोज शारिरिक संबंध बनाता था। किशोरी को उसकी सहेली के घर के बगल में किराए पर रहने वाली किसी राधा नाम की महिला अपने साथ जबरन ले गयी थी। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस शनिवार को आरोपी अक्षित शर्मा को गिरफ्तार कर ली। पूछताछ के दौरान अक्षित शर्मा ने बताया कि जून के शुरूआत में राधा नाम की महिला जिससे काफी पहले अचानक बात हुई थी, तभी वह मेरे नम्बर पर फोन करके मुझे बदांयू में बुलाई थी। वह नम्बर मुझे याद नहीं है और उसने एक लड़की को मुझे 60 हजार रूपया लेकर दिया था और उसके बाद से मैं उस लड़की को लेकर अपने घर चला गया और मेरे घर वाले जो मुझसे अलग रहते हैं को मैने बताया था कि मैं इससे शादी करूंगा और तब से मैं उसको लेकर पति पत्नी की तरफ रहता था। थानाध्यक्ष ने बताया इस मामले में उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजवाकर फरार महिला राधा की तलाश में जुटी हुई है।
