
आजमगढ़।
बूढ़नपुर 99 यूपी बटालियन के अधीन गांधी शताब्दी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा में चल रहे कैंप सीएटीसी-320 में रोड सेफ्टी के विषय में कैडेटों को जागरूक किया गया।
यातायात उपनिरीक्षक जयशंकर सिंह ने कैडेटों को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करके और दूसरों को इसके बारे में जागरूक कर हम कई ज़िंदगियां बचा सकते हैं। चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर रामनिहाल वर्मा ने भी कैडेट्स को रोड सेफ्टी के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कैंप कमांडेंट ने बटालियन की तरफ से आये हुए अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन सहयुक्त एन सी सी अधिकारी ले. डॉ. पंकज सिंह ने किया। इस अवसर पर कैंप में प्रतिभाग कर रहे कैडेट्स, पी आई स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।
