महराजगंज थाने के सरदहां बाजार में हुई कार्रवाई से अपराधियों में दहशत

हत्यारोपियों के अवैध निर्माण ढहाए जाने से क्षेत्र में हर तरफ हो रही पुलिस की वाहवाही

घटना स्थल का निरीक्षणकर आईजी अखिलेश कुमार ने दिया था सख्त कार्रवाई का निर्देश

आजमगढ़।
महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहां बाजार में बुधवार की सुबह ताबड़तोड़ गोली मारकर की गयी पिता पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई का मन बना चुकी है। आईजी अखिलेश कुमार के सख्त निर्देश के बाद पुलिस फ्रंट फुट पर आकर खेलने लगी है। आईजी की सख्ती के चलते दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस राजस्व कर्मचारियों को लेकर सरदहां बाजार पहुंची और हत्यारोपियों का अवैध निर्माण ढहा दिया गया। साथ ही दो आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर कर लिया गया। शेष आरोपियों की तलाश में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है।
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी शैलेंद्र लाल के नेतृत्व में पुलिस काम कर रही है। पुलिस जहां आरोपियों की कमर तोड़ने का पूरी तरह से मन बना चुकी है। वहीं यह कार्रवाई करके अन्य मनबढ़ों के लिए नजीर पेश करना चाहती है, ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार का कृत्य करने से पहले परिणाम की भी चिंता कर ले। महराजगंज थाने के सरदहा बाजार में बुधवार को जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया गया। उस समय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश दिखा, लेकिन इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक की गयी कार्रवाई से लोग संतुष्ट दिख रहे हैं।
इस संबंध में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि दो हत्यारोपी दिनेश गुप्ता व उसकी पत्नी निर्मला को अभियुक्त के घर ग्राम गौरडीह खालसा थाना सिधारी से गिरफ्तार कर लिया गया। शेष की तलाश में पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। बता दें बुधवार की सुबह महराजगंज थाने के सरदहा बाजार में गोली मारकर पिता पुत्र की हत्या कर दी गयी है। मो. आरिफ पुत्र स्व. अब्दुल राशिद की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *