भोजपुरी जगत के बड़े बड़े कलाकारों ने लांघी सीमाएं
धार्मिक कार्यक्रम में फूहड़ गाना बजने से आहत हुईं लोगों की भावनाएं
जौनपुर।
शिक्षा के क्षेत्र में पूर्वांचल के कालेजों में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले कालेज परिसर में मंगलवार को गणेश पूजनोत्सव के दौरान मंच से अश्लील गाना गाए जाने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। लोग इसकी निंदा कर रहे हैं।
केंद्र और प्रदेश सरकार का पूरा फोकस धार्मिक भावना को बढ़ाने में है। इसके लिए तमाम प्रयास और योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं जौनपुर शहर में स्थित एक नामचीन कालेज परिसर में आयोजित गणेश पूजा कार्यक्रम में अश्लील गानों की झड़ी लग गयी। धार्मिक मंच से भद्दा गाना गाने वाले कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी के बड़े गायकों की लिस्ट में शामिल कलाकार रहे हैं।
विघ्नहर्ता प्रथम पुज्य श्री गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित करके सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। निमंत्रण पत्र पर अपने संस्कृत और सभ्यता का पाठ पढ़ाया गया है। सबको भारतीय परिधान में आने का निमंत्रण दिया गया है। लेकिन खुले मंच से अश्लील गाना गाए जाने से लोग अवाक रह गये। कार्यक्रम में शामिल ज्यातर लोग वहां से खिसक लिए। लोगों ने कहा की अश्लील गाना गाने के लिए यह मंच नहीं था। अगर आयोजकों ने ध्यान नहीं दिया तो गायक कलाकारों को तो मंच के मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।
