कलेक्ट्रेट से रवाना होकर हरिऔध कला केंद्र पहुंची रैली

सीडीओ ने श्री अन्न योजना से जुड़ी पुस्तक का किया विमोचन

आजमगढ़।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा आजमगढ़ महोत्सव 2023 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार योजना (राज्य सेक्टर) अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रदर्शन (रोड शो) कार्यक्रम, को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर हरिऔध कला केंद्र आजमगढ़ के लिए रवाना किया गया। यह रोड शो कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर नगर पालिका चौराहा, कोतवाली, बड़ादेव तिराहा, एलवल, काली चौरा तिराहा, डीएवी कालेज, गांधी तिरहा, जीजीआईसी होते हुए हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ पर समाप्त हुई।
इसी क्रम में हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता द्वारा उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार योजना (राज्य सेक्टर) अन्तर्गत जनपद स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषक प्रतिनिधि रमेश सिंह, रामदरश कुमार, मनोज कुमार, राहुल कुमार, रामबचन सिंह, रविन्द्र मौर्य, सुरेन्द्र राजभर, फूलचन्द द्विवेदी, राममिलन, बलिराम, लालू, हरिलाल, रामचन्द्र, रामवृक्ष, प्रेमचन्द को कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये झोला/बैग का वितरण किया गया। झोले/बैग पर कृषि से संबंधित बहुत सी जानकारियों को प्रदर्शित किया गया है, जिससे कृषक कृषि से संबंधित बहुत सी जानकारियों प्राप्त अपने कृषि कार्य में लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मिलेट्स (श्री अन्न) पुस्तक का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी श्री हरिशंकर राम, कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवां के वैज्ञानिक एवं अधिक संख्या में कृषक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *